हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा बढ़ाई, अब 3 फरवरी शाम 5 बजे तक इन जिलों में इंटरनेट सेवा रहेगी बंद

किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अब 3 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। आदेश के अनुसार इस दौरान प्रदेश के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने इंटरनेट बैन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अब 3 फरवरी शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है। आदेश के अनुसार इस दौरान प्रदेश के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी। आपको बता दें, हरियाणा के जिन जिलों में यह रोक लगाई गई है, उनमें कैथल, जींद, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 3 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia