हरियाणा: हत्या के दोषी रामपाल को उम्रकैद, हिसार कोर्ट ने सुनाई सजा, 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

हरियाणा के हिसार में नवम्बर 2014 में रामपाल के बरवाला के सतलोक आश्रम में हत्‍या के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे। इन मामलों में रामपाल समेत उसके समर्थकों पर 2014 में केस दर्ज हुआ था। इन्हीं दो मामलो में कोर्ट ने सजा सुनाई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के हिसार कोर्ट ने हत्या के दोषी रामपाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने रामपाल पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पिछले गुरुवार को कोर्ट ने रामपाल समेत 26 लोगों को हत्या के दो अलग-अलग मामलों में दोषी करार दिया था।

हिसार में नवम्बर 2014 में रामपाल के बरवाला के सतलोक आश्रम में हत्‍या के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे। इन मामलों में रामपाल पर 2014 में मुकदमा हुआ था। पहला केस महिला भक्त की संदिग्ध मौत का है, जिसका शव रामपाल के सतलोक आश्रम में 18 नवंबर, 2014 को मिला था।

वहीं दूसरा मामला उस हिंसा से जुड़ा है, जिसमें रामपाल के समर्थक पुलिस से भिड़ गए थे। इस दौरान करीब 10 दिनों तक चली हिंसा में 4 महिलाओं और 1 बच्चे की मौत हो गई थी। रामपाल और उसके समर्थक नवम्बर, 2014 में गिरफ्तार हुए थे। उसके बाद से वे जेल में बंद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia