हरियाणा: बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी ने नई पार्टी का किया ऐलान, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

पानीपत की जनसभा में अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की नीतियों की कड़ी आलोचना की। राजकुमार सैनी कुरूक्षेत्र से सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस नेता नवीन जिंदल को हराया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीजेपी के बागी सांसद राजकुमार सैनी ने हरियाणा के पानीपत के हुड्डा ग्राउंड पर आयोजित रैली में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने इस रैली में ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के गठन की घोषणा की। बीजेपी के खिलाफ राजकुमार सैनी कई बार बयान दे चुके हैं। अक्सर उन्हें कई मुद्दों पर बीजेपी का विरोध करते देखा गया था।

पानीपत की जनसभा में अपनी पार्टी का ऐलान करते हुए सैनी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी की नीतियों की कड़ी आलोचना की। राजकुमार सैनी कुरूक्षेत्र से सांसद हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यहां से कांग्रेस नेता नवीन जिंदल को हराया था।

राजकुमार सैनी ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के संरक्षक की भूमिका में रहेंगे। वहीं श्रीपाल सैनी पार्टी के अध्यक्ष होंगे। सतीश यादव महासचिव का पदभार संभालेंगे। राम राजी शर्मा उपाध्‍यक्ष की भूमिका में होंगे। वहीं मंजीत पांचाल कोषाध्‍यक्ष होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 02 Sep 2018, 4:58 PM
/* */