देश के बड़े शहरों में फैल चुका है कोरोना का 'खतरनाक' वैरिएंट ओमिक्रॉन? CSIR के पूर्व प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सवाल यह है कि क्या देश के ज्यादातर शहरों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है? वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के पूर्व चीफ ने कहा कि ओमिक्रॉन बड़े शहरों में होगा, लेकिन हल्के लक्षणों के साथ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रान वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में मामले सामने आने के बाद देश के सभी राज्यों की सरकारें अलर्ट पर हैं। हवाई अड्डों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही हैं। इस वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए अस्पतालों में बेड और बाकी व्यवस्थाएं ठीक की जा रही हैं।

इन सबके बीच वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के पूर्व चीफ के बयान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि क्या देश के ज्यादातर शहरों में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है? वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के पूर्व चीफ ने कहा कि ओमिक्रॉन बड़े शहरों में होगा, लेकिन हल्के लक्षणों के साथ।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia