लापता लेडीज के बारे में सुना है, लापता उपराष्ट्रपति के बारे में नहीं... कपिल सिब्बल ने धनखड़ को लेकर कसा तंज
सिब्बल ने कहा कि क्या हमें बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करनी चाहिए? सिब्बल ने कहा कि गृह मंत्रालय को धनखड़ के ठिकाने के बारे में पता होगा और अमित शाह को बयान देना चाहिए कि वह कहां हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।

देश के जाने-माने वकील और राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कोई खबर नहीं मिलने को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने फिल्म 'लापता लेडीज' के बारे में तो सुना है, लेकिन 'लापता उपराष्ट्रपति' के बारे में कभी नहीं सुना। सिब्बल ने गृह मंत्री अमित शाह से धनखड़ के स्वास्थ्य और कुशलक्षेम को लेकर चिंताओं को दूर करने के लिए उनकी स्थिति और वह कहां है इस संबंध में बयान देने का आग्रह किया।
धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अगले दिन राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया था। विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। इस्तीफ के बाद से ही धनखड़ सार्वजनिक तौर पर कहीं नजर नहीं आए हैं। कई लोगों का दावा है कि उनके फोन पर भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।
कपिल सिब्बल ने कहा, "22 जुलाई को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया । उस दिन से हमें नहीं पता कि वह कहां हैं। वह अपने आधिकारिक आवास में नहीं हैं। पहले दिन मैंने उनसे संपर्क करने की कोशिश की और उनके निजी सचिव ने फोन उठाया और कहा कि वह आराम कर रहे हैं।" सिब्बल ने कहा कि कई राजनीतिक सहयोगी भी धनखड़ से संपर्क नहीं कर पाए हैं। किरण राव निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' का हवाला देते हुए सिब्बल ने कहा, "मैंने 'लापता लेडीज़' के बारे में तो सुना है, लेकिन 'लापता उपराष्ट्रपति' के बारे में कभी नहीं सुना।"
सिब्बल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि धनखड़ उपराष्ट्रपति थे और उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में सरकार का समर्थन किया, लेकिन अब लगता है कि विपक्ष को उनका बचाव करना होगा। उन्होंने कहा, "हमें क्या करना चाहिए? क्या हमें बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करनी चाहिए?" सिब्बल ने कहा कि गृह मंत्रालय को धनखड़ के ठिकाने के बारे में पता होगा और अमित शाह को बयान देना चाहिए कि वह कहां हैं, क्योंकि उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है।
कपिल सिब्बल ने कहा, "तो क्या वह कहीं इलाज करा रहे हैं? उनके परिवार के लोगों ने भी कुछ नहीं कहा है। मामला क्या है? हमने ऐसी बातें केवल दूसरे देशों में ही सुनी हैं, लेकिन भारत लोकतांत्रिक देश है, इसलिए ऐसी बातें सार्वजनिक होनी चाहिए।" सिब्बल ने कहा, "मेरे उनके (धनखड़) साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे। वह भी वकील थे और उन्होंने कई मामलों में पैरवी की। मैं चिंतित हूं।
सिब्बल ने कहा कि यह अच्छा नहीं लगता कि मैं जाकर प्राथमिकी दर्ज कराऊं। उनसे, उनके दोस्तों, परिवार से कोई सूचना नहीं मिली है।" सिब्बल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, "क्या हमें बताया जा सकता है: वह कहां हैं? क्या वह सुरक्षित हैं? उनसे संपर्क क्यों नहीं हो रहा है? अमित शाह जी को पता होना चाहिए! वह उपराष्ट्रपति थे; देश को चिंतित होना चाहिए!"
धनखड़ (74) ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल 2027 तक था। धनखड़ राज्यसभा के सभापति भी थे और उन्होंने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा दे दिया। धनखड़ की हाल में दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एंजियोप्लास्टी हुई थी।