मिल्कीपुर उपचुनाव में तीखी हुई नोकझोंक, सपा सांसद ने ‘कौरव’ कहा, तो बीजेपी ने अखिलेश को चुनावी हिंदू बताया

चंदौली से एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने अखिलेश यादव और भगवान कृष्ण के बीच समानताएं इंगित करते हुए बीजेपी को ‘कौरवों’ की सेना बताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में अयोध्या में उन्हें जवाब मिला था, उसी तरह मिल्कीपुर में भी उन्हें जवाब मिलेगा।

मिल्कीपुर उपचुनाव में तीखी हुई नोकझोंक, सपा सांसद ने ‘कौरव’ कहा, तो बीजेपी ने अखिलेश को चुनावी हिंदू बताया
मिल्कीपुर उपचुनाव में तीखी हुई नोकझोंक, सपा सांसद ने ‘कौरव’ कहा, तो बीजेपी ने अखिलेश को चुनावी हिंदू बताया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार तेज होने के साथ ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच तीखी नोकझोंक भी शुरू हो गई है। सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने जहां बीजेपी की तुलना महाभारत के ‘कौरवों’ से की है, वहीं बीजेपी के एक नेता ने अखिलेश यादव को ‘चुनावी हिंदू’ बताया है।

एसपी सांसद वीरेंद्र सिंह ने यादव और भगवान कृष्ण के बीच समानताएं इंगित करते हुए बीजेपी को ‘कौरवों’ की सेना बताया। उन्होंने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कहा कि यादव में ‘भगवान कृष्ण का डीएनए’ है और कहा कि “उनकी आनुवंशिक संरचना में कोई अंतर नहीं है”। उन्होंने कहा, "अयोध्या में कौरवों की हार होगी।"


चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महाभारत में छल-कपट से पांडवों को हराने की कोशिश की गई थी और अयोध्या में भी ऐसा ही जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना उस पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में उन्हें जवाब मिला था, उसी तरह मिल्कीपुर में भी उन्हें जवाब मिलेगा।

इसके बाद बीजेपी के एक नेता ने अखिलेश यादव को ‘चुनावी हिंदू’ बताया है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार करते हुए अखिलेश यादव को चुनावी हिंदू करार दिया और उन पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। त्रिपाठी ने कहा कि अपराधियों के बचाव में खड़ी सपा को इस बार जनता हराकर सबक सिखाएगी।


बीजेपी ने अभी तक मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन सपा ने फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव पांच फरवरी को होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। अवदेश प्रसाद के लोकसभा में निर्वाचित होने के बाद विधायक की सीट खाली करने के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia