दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश से भारी तबाही, कई इलाकों में गिरे पेड़, बिजली बाधित, यातायात प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर सड़कों पर धूल का गुबार छा गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति में भी व्यवधान की खबरें हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और आंधी देखने को मिला है। दिल्ली, नोएडा में तेज आंधी में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। आंधी इतनी तेज थी कि हाईवे पर चल रही गाड़ियों को कुछ देर तक लोगों ने साइड कर रोक दिया।

खबरों के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में बिजली के पोल भी कई जगह गिर गए, जिससे बिजली बाधित हो गई। दिल्ली एनसीआर में आए तेज तूफान और बारिश के कई वीडियो भी सामने आए।

दिल्ली-तीन मूर्ति मार्ग पर तेज आंधी की वजह से एक चलती हुई टैक्सी पर पेड़ गिर गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त टैक्सी में एक सवारी भी बैठी थी. हालांकि गनीमत रही कि पेड़ गिरने की वजह से सवारी और ड्राइवर दोनों सुरक्षित हैं. 


DMRC ने कहा कि अचानक आए तूफान के कारण कुछ स्थानों पर OHE या बाहरी वस्तुओं के मेट्रो ट्रैक पर गिरने से कुछ नुकसान हुआ है. शहीद नगर, जहांगीरपुरी और निजामुद्दीन स्टेशनों के पास क्रमशः रेड, येलो और पिंक लाइनों पर इन प्रभावित खंडों पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुई हैं. सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए इन वस्तुओं को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर कुछ फ्लाइट में देरी हुई. सूत्रों की मानें तो अलग-अलग हवाई अड्डों से दिल्ली आने वाली कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रोक दी गई या उनका मार्ग बदल दिया गया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia