सावधान! उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर, गोंडा और महराजगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में भी बारिश का अलर्ट हुआ है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी किया है। सिद्धार्थ नगर, गोंडा और महराजगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 20 जून तक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों में हर रोज कहीं न कहीं भारी बारिश, तेज हवा और आकाशीय बिजली का खतरा मंडराता रहेगा। 16 जून की शाम से 20 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। वैसे 18, 19 और 20 जून को कुछ जिलों में बारिश नहीं होगी, वहां गर्मी और उमस परेशान करेगी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 18 Jun 2021, 10:12 AM