जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर! वैष्णो देवी में अब तक 36 की मौत, वायुसेना ने संभाला मोर्चा

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जम्मू-कश्मीर में तबाही मचा दी है। राज्य की शिक्षा मंत्री सकीना ईटू ने घोषणा की है कि खराब मौसम को देखते हुए प्रदेशभर में आज भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

फोटो: IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बुधवार को हुए भीषण भूस्खलन में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अब भी लोग फंसे हो सकते हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद, जनजीवन प्रभावित

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जम्मू-कश्मीर में तबाही मचा दी है। राज्य की शिक्षा मंत्री सकीना ईटू ने घोषणा की है कि खराब मौसम को देखते हुए प्रदेशभर में आज भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। डोडा, कटरा और उधमपुर समेत कई जिलों में पुल टूट गए हैं, सड़कें बह गई हैं और बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए हैं। प्रशासन अब तक 3,500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा चुका है।


वायुसेना और NDRF बचाव अभियान में जुटे

हालात बिगड़ने पर भारतीय वायुसेना (IAF) को राहत कार्य में लगाया गया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बचाव मिशन चलाया जा रहा है। राहत कार्य के लिए 5 Mi-17 हेलीकॉप्टर और एक चिनूक तैनात किए गए हैं।

IAF का C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी एनडीआरएफ टीम और राहत सामग्री के साथ जम्मू पहुंचा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक इलाके से 38 सेना कर्मियों और 10 बीएसएफ जवानों को सुरक्षित निकाला गया। वहीं जम्मू के अखनूर सेक्टर में बाढ़ग्रस्त इलाकों से 12 सेना कर्मियों और 11 बीएसएफ जवानों (जिनमें तीन महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल थीं) को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

बारिश ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जम्मू में 296 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो 1973 के रिकॉर्ड को तोड़ती है। वहीं उधमपुर में 629.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे अधिक है और 2019 के रिकॉर्ड से लगभग दोगुनी है।


सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र

सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में जम्मू शहर, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर और कठुआ शामिल हैं। इसके अलावा उधमपुर, डोडा, रेयासी, रामबन और पुंछ जिलों में भी भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से नुकसान हुआ है।

IMD का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia