राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश, आगे भी राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अति भारी बारिश हो सकती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के प्रभाव के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कई जगह अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, सर्वाधिक बारिश धौलपुर के बाड़ी में 158 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्य में आज भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम, जबकि कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर हल्की वर्षा हुई।

केंद्र के अनुसार, पूर्वी भारत के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र मंगलवार को परिसंचरण तंत्र के रूप में बदल चुका है। उसने बताया कि मॉनसून ट्रफ लाइन मंगलवार को गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है, जिसके असर से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अति भारी बारिश हो सकती है। उसने बताया कि बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में एक-दो जगह पर अत्यंत भारी बारिश होने तथा जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia