महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश का कहर! 5-6 लोगों की मौत, SDRF ने 300 लोगों को बचाया
डीएम राहुल कर्डिले ने बताया कि बारिश अब कम हो गई है, जलस्तर घट रहा है, और स्थिति कुछ नियंत्रण में है। लेकिन पैंगंगा और गोदावरी नदियों का प्रवाह अभी जारी है, और हमने नजर बनाए रखा है।

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के मुखेड तालुका में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से भीषण तबाही मची है। जिला कलेक्टर राहुल कर्डिले ने बताया कि चार गांवों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इन गांवों में SDRF ने करीब 300 लोगों को बचाया, लेकिन हसनाद गांव में 5-6 लोगों की मौत हो गई, जिनके शव आज बरामद किए गए हैं।
डीएम राहुल कर्डिले ने आगे कहा, "बारिश अब कम हो गई है, जलस्तर घट रहा है, और स्थिति कुछ नियंत्रण में है। लेकिन पैंगंगा और गोदावरी नदियों का प्रवाह अभी जारी है, और हमने नजर बनाए रखा है।"
मूसलाधार बारिश से भारी तबाही
मराठवाड़ा क्षेत्र में बारिश का कहर:
नांदेड़ में 200 से अधिक लोग फंसे हुए थे, जिन्हें बचाने के लिए सेना को भी बुलाया गया।
मराठवाड़ा के अन्य जिलों में भारी बारिश से 260 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और 200 से ज्यादा पशुओं की मौत हो गई है।
कृषि क्षेत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा है। खासकर दाल, सोयाबीन और सूखा जैसे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
राहत कार्य
SDRF, सेना, NDRF, और स्थानीय पुलिस दलों ने मिलकर बड़ी संख्या में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
डैम में पानी छोड़ने की तैयारी की जा रही है और तलगा, करीपीरा समेत अन्य जलाशयों का प्रबंधन जारी है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बचाव अभियान की समीक्षा की और प्रशासन से 800 गांवों तक मदद पहुंचाने का निर्देश दिया।
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने कई महाराष्ट्र के जिलों में ऑरेंज और रेड अलर्ट्स जारी किए हैं, जिसमें भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia