हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, हमीरपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई सड़कें बंद, मकानों को भी नुकसान
भारी बरसात से दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। कई जगहों पर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं हमीरपुर जिले में मूसलाधार बारिश लगातार कहर बरपा रही है। भारी बरसात से दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिसके कारण लोगों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। कई जगहों पर कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
तेज बहाव में फंसा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बड़सर उपमंडल के शुक्कर खड्ड में एक व्यक्ति तेज बहाव के बीच फंस गया, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया है। उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मौके पर राहत दल जुटा हुआ है और सुंदरनगर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है, जो बचाव कार्य में जुटी है। प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि व्यक्ति को जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्त
वहीं पर्यटन नगरी मनाली का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली में ब्यास नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है।
मनाली-अटल टनल मार्ग पर धुंधी के पास भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो रहा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा एक तरफा वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग को खोल दिया है और पुलिस बल मौके पर तैनात है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
नदी नालों के बढ़ते जलस्तर और मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला के मनाली प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोमवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।