महाराष्ट्र में भारी बारिश से हाहाकार, 24 घंटे में 6 लोगों की मौत, स्कूल बंद, लोकल ट्रेनें ठप, हाई टाइड का अलर्ट

मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आईएमडी ने मुंबई के लिए ऑरेंज और ठाणे-रायगढ़ सहित कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

फोटो: Getty Image
i
user

नवजीवन डेस्क

मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में मानसूनी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट और ठाणे व रायगढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं पालघर, पुणे और मुंबई उपनगरों में भी अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

पहले मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, लेकिन लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए इसे रेड अलर्ट में बदल दिया गया है। तटीय इलाकों में आज सुबह 10:19 बजे 2.66 मीटर ऊंची लहरों के साथ हाई टाइड दर्ज किया गया, जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ठाणे-पालघर में स्कूल बंद, जनजीवन ठप

ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और भिवंडी सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार रात से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है, जिसके चलते ठाणे और पालघर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, जहां 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

लोनावला में बारिश ने तोड़ा सभी रिकॉर्ड

पर्यटन नगरी लोनावला में बारिश ने इस सीजन का नया रिकॉर्ड बना दिया है। यहां 24 घंटे में 432 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। मंगलवार को दिन में 10 घंटे के भीतर ही 150 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद अगले 14 घंटों में और 282 मिमी पानी बरसा। इस तरह महज एक दिन में कुल 432 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में अब तक 4810 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

मुंबई मोनोरेल हादसा में 582 यात्री रेस्क्यू, 23 को सांस की दिक्कत

वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के बीच मुम्बई मोनोरेल में फंसे 582 यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। इनमें से 23 यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत हुई, जिनका 108 एम्बुलेंस के डॉक्टर ने मौके पर इलाज किया और उन्हें जाने दिया। 2 मरीजों को सायन हॉस्पिटल भेजा गया।

बीएमसी के मुताबिक, 20 साल के किस्मत कुमार और 28 साल के विवेक सोनवणे का ओपीडी में इलाज हुआ। दोनों की हालत अब स्थिर है। बीएमसी की टीम ने हालात पर काबू पाया, लेकिन बारिश का कहर जारी है।

इंडिगो एअरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

मुंबई में भारी बारिश के कारण हवाई सेवा भी बाधित हो रही है। इसके मद्देनजर भारत की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने यात्रियों के लिए बुधवार को एक प्रमुख एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करके बारिश की आशंका के कारण हवाई यात्रा पर असर पड़ने की बात कही। कंपनी ने लिखा, "हालांकि हम चाहते हैं कि आपकी यात्रा यथासंभव परेशानी मुक्त हो, लेकिन प्रकृति की भी अपनी योजनाएं हैं। मुंबई में फिर से भारी बारिश की आशंका है, जिससे हवाई यातायात में भीड़भाड़ और उड़ान संचालन पर असर पड़ने की संभावना है।"

उन्होंने लिखा, "हम संचालन को सुचारू रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम पहले से योजना बनाने की सलाह देते हैं। आपकी उड़ान के शेड्यूल में कोई भी बदलाव आपके पंजीकृत संपर्क विवरण के माध्यम से साझा किया जाएगा, इसलिए सुनिश्चित करें कि वे अपडेट रहें।"

एयरपोर्ट जाने के लिए समय से पहले निकलने की सलाह देते हुए इंडिगो ने लिखा, "एयरपोर्ट जाने से पहले हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति देखें। और जलभराव और धीमी गति से चलने वाले ट्रैफिक की संभावना के कारण, अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय निकालें। सड़कों पर सुरक्षित रहें और तैयार होकर यात्रा करें।"


बचाव कार्य में NDRF और SDRF सक्रिय

राज्य में आपदा की गंभीरता को देखते हुए NDRF की 18 टीमें और SDRF की 6 टीमें विभिन्न जिलों में तैनात की गई हैं। ये टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6 लोगों की मौत

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है। नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। NDRF की कुल 18 टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं, साथ ही SDRF की 6 टीमें भी तैनात हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia