हिमाचल और उत्तराखंड में अभी जारी रहेगी आसमानी आफत, अगले 5 दिन पूर्वोत्तर भारत में बहुत बारिश की संभावना

पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों में हल्की से भारी वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अगले पांच दिनों के दौरान सिक्किम में, सोमवार से शुक्रवार तक असम और मेघालय में और बुधवार से शुक्रवार तक अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है।

अगले 5 दिन पूर्वोत्तर भारत में बहुत बारिश की संभावना, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी रहेगी आफत
अगले 5 दिन पूर्वोत्तर भारत में बहुत बारिश की संभावना, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी रहेगी आफत
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि, इस दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले दो-तीन दिनों में पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को अपने बुलेटिन में कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। जबकि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, अगले दो-तीन दिनों में पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी वर्षा का पूर्वानुमान है। उत्तर पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आंधी और बिजली गिरेगी।


आईएमडी ने बताया कि मंगलवार से शुक्रवार तक हिमाचल प्रदेश में, सोमवार से शुक्रवार तक उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में, सोमवार से गुरुवार तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, सोमवार से मंगलवार तक पूर्वी राजस्थान में और मंगलवार को उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 

आईएमडी ने यह भी पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार से गुरुवार तक उत्तराखंड, बुधवार और गुरुवार को हिमाचल प्रदेश, मंगलवार और बुधवार को उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत में हल्की से व्यापक वर्षा के साथ तूफान और बिजली गिरने के आसार हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश में बुधवार तक और पूर्वी मध्य प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को भारी वर्षा होने की संभावना है।

पूर्वी भारत में मध्यम से व्यापक वर्षा के साथ तूफान और बिजली गिरेगी। अगले पांच दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, गुरुवार और शुक्रवार को गंगीय पश्चिम बंगाल में, बुधवार से शुक्रवार तक ओडिशा और झारखंड में, और मंगलवार से शुक्रवार तक बिहार में भारी वर्षा की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में अगले पांच दिनों के दौरान हल्की से व्यापक वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि असम और मेघालय में सोमवार से शुक्रवार तक और अरुणाचल प्रदेश में बुधवार से शुक्रवार तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण में हल्की से काफी व्यापक वर्षा के साथ तूफान और बिजली गिरेगी। मंगलवार को तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia