हिमाचल के मंडी में भारी बारिश से तबाही, दो लोगों की मौत, कई लापता, बादल फटने की आशंका

नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया करीब सुबह 4 बजे भारी बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों से भारी नुकसान की खबरें मिली हैं। जेल रोड के पास मलबा गिरने की सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची, जहां दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। मंडी जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि भारी बारिश के चलते ऊपरी क्षेत्रों से मलबा नीचे की ओर बहकर आ गया, जिससे कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं और जानमाल का नुकसान हुआ है।

राठौर ने बताया, "करीब सुबह 4 बजे भारी बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों से भारी नुकसान की खबरें मिली हैं। जेल रोड के पास मलबा गिरने की सूचना के बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची, जहां दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो लोग अब भी लापता हैं।"

बादल फटने की आशंका

नगर आयुक्त के मुताबिक, जिस तरह से मलबा ऊपरी इलाकों से बहकर नीचे आया है, उससे बादल फटने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी मौसम विभाग की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बताए जा रहे हैं।


राहत एवं बचाव कार्य जारी

स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मौके पर जुटे हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मंडी के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन प्रभावित है और यातायात ठप हो गया है।

लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और नालों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव से कई स्थानों पर खतरा बना हुआ है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia