दिल्ली: तिब्बती समुदाय के विरोध को देखते हुए मजनू का टीला के पास भारी सुरक्षा तैनात, देखें वीडियो
तिब्बती समुदाय ने आज चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों से मजनू का टीला में इकट्ठा होने की अपील की थी।

G20 समिट के बीच तिब्बती समुदाय के विरोध को देखते हुए मजनू का टीला के पास भारी सुरक्षा तैनात की गई है। आपको बता दें, समिट से पहले दिल्ली में तिब्बती समुदाय ने आज चीनी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। तिब्बती समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों से मजनू का टीला में इकट्ठा होने की अपील की थी।
तिब्बती युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गोनपो ढुंडुप ने कहा था कि “हम भारत द्वारा G20 की मेजबानी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हमारा विरोध चीनी कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ है। चीनी सरकार ने हमारे यहां अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia