कटरा: वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू, तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण किया गया था निलंबित

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक कल त्रिकुटा पहाड़ियों में तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण एहतियात के तौर पर हेलीकॉप्टर सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था, जिसे आज फिर से श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक कल त्रिकुटा पहाड़ियों में तेज हवाओं और कम दृश्यता के कारण एहतियात के तौर पर हेलीकॉप्टर सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था, जिसे आज फिर से श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया गया है।

त्रिकुटा पहाड़ी में लगी हुई आग से 5 किलोमीटर दायरे की वन संपदा जलकर राख हो गई है। बताया जाता है कि पर्वत पर लगी आग इतनी भीषण है कि चारों ओर धुंआ ही धुंआ फैल चुका है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */