Himachal Election Results: कांग्रेस ने बहुमत की जादुई आंकड़ों को किया पार, 'हाथ' में लगी सत्ता की चाबी

हिमाचल चुनाव के नतीजों में कांग्रेस की सरकार बननी तय है। अब तक 31 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। कांग्रेस को 15 और बीजेपी को 13 सीटों पर जीत मिली है। निर्दलीय तीन सीटों पर जीते हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार 25 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ होगा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है। 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को 25 सीटों पर संतोष करना पड़ रहा है। यहां तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है। वहीं आम आदमी पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाई है।

विधानसभा सीट        हार/ जीत/आगे पीछे

1- चुराह----हंस राज (भाजपा) जीत

2 भरमौर---- डॉ जनक राज (भाजपा) जीत

3 चंबा---- नीरज नायर (कांग्रेस) जीते

4 डलहौजी---- दविंदर सिंह (भाजपा) जीत

5 भट्टियात---- बिक्रम सिंह (भाजपा) आगे

6 नूरपुर----- रणवीर निक्का (भाजपा) जीते

7 इंदौरा---- मलेन्द्र राजन (कांग्रेस) आगे

8 फतेहपुर----- राकेश पठानिया (भाजपा) आगे

9 जवाली----- संजय गुलेरिया (भाजपा) आगे

10 देहरा----  डॉ होशयार सिंह (निर्दलीय) जीते

11 जसवां-----  बिक्रम सिंह (भाजपा) आगे

12 ज्वालामुखी----- संजय रत्न (कांग्रेस) आगे

13 जयसिंहपुर---- यादविंदर गोमा (कांग्रेस) आगे

14 सुलह----- विपिन सिंह परमार (भाजपा) आगे

15 नगरोटा---- आर.एस बाली (कांग्रेस) आगे

16 कांगड़ा----- पवन कुमार काजल (भाजपा) आगे

17 शाहपुर----- केवल सिंह (कांग्रेस) आगे

18 धर्मशाला----- सुधीर शर्मा (कांग्रेस) आगे

19 पालमपुर------ त्रिलोक कपूर (भाजपा) आगे

20 बैजनाथ------ किशोरी लाल (कांग्रेस) आगे

21 लाहौल और स्पीति---- डॉ राम लाल मारकंडा (भाजपा) आगे

22 मनाली----- गोविंद ठाकुर (भाजपा) आगे

23 कुल्लू------सुंदर सिंह ठाकुर (कांग्रेस) आगे

24 बंजार-----खीमी राम (कांग्रेस) आगे

25 अन्नी----- लोकेंद्र कुमार (भाजपा) आगे

26 करसोग------ दीप राज (भाजपा) आगे

27 सुंदरनगर----- राकेश कुमार (भाजपा) जीते

28 नाचन-------- विनोद कुमार (भाजपा) आगे

29 सिराज------ जयराम ठाकुर (भाजपा) जीते

30 दारंग------ पूर्ण चन्द (भाजपा) आगे

31 जोगिंदरनगर-------- प्रकाश प्रेम कुमार (भाजपा) आगे

32 धरमपुर----- रजत ठाकुर (भाजपा) आगे

33 मंडी------- अनिल शर्मा (भाजपा) जीते

34 बल्ह------- इंदर सिंह (भाजपा) आगे

35 सरकाघाट------ पवन ठाकुर (कांग्रेस) आगे

36 भोरंज------- डॉ अनिल धीमान (भाजपा) आगे

37 सुजानपुर------- राजेन्द्र सिंह (कांग्रेस) आगे

38 हमीरपुर------- आशीष शर्मा (निर्दलीय) जीते

39 बरसर-------- इंद्रदत्त लखनपाल (कांग्रेस) आगे

40 नादौन-------  सुखविंदर सिंह सुक्खू (कांग्रेस) आगे

41 चिंतपूर्णी---------- सुदर्शन सिंह बबलू (कांग्रेस) आगे

42 गगरेट------- चैतन्य शर्मा (कांग्रेस) आगे

43 हरोली------ मुकेश अग्निहोत्री (कांग्रेस) आगे

44 ऊना-------- सतपाल सिंह (भाजपा) आगे

45 कुटलैहड़----------  दविन्द्र कुमार (कांग्रेस) आगे

46 झण्‍डुता---------  जीत राम कटवाल (भाजपा) आगे

47 घुमारवीं-------- राजेश धर्माणी (कांग्रेस) आगे

48 बिलासपुर--------- बम्बर ठाकुर (कांग्रेस) आगे

49 श्री नैना देवीजी---- राम लाल ठाकुर (कांग्रेस) आगे

50 अर्की------- संजय (कांग्रेस) आगे

51 नालागढ़--------- के.एल. ठाकुर (निर्दलीय) आगे

52 दून----  राम कुमार (कांग्रेस) आगे

53 सोलन-------- धनी राम शांडिल (कांग्रेस) आगे

54 कसौली--------  विनोद सुल्तानपुरी (कांग्रेस) आगे

55 पच्छाद-------- रीना (भाजपा) आगे

56 नाहन----------  अजय सोलंकी (कांग्रेस) आगे

57 श्री रेणुकाजी----- नारायण सिंह (भाजपा) आगे

58 पांवटा साहिब------- सुख राम (भाजपा) जीते

59 शिलाई------- हर्षवर्धन चौहान (कांग्रेस ) आगे

60 चौपाल----- श्री बलबीर सिंह वर्मा (भाजपा) आगे

61 ठियोग------- कुलदीप सिंह राठौर (कांग्रेस) आगे

62 कसुम्‍पटी--------- अनिरुद्व सिंह (कांग्रेस) जीते

63 शिमला--------- हरीश जनारथा (कांग्रेस) आगे

64 शिमला ग्रामीण-------- विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस) आगे

65 जुब्‍बल-कोटखाई----- चेतन सिंह बरागटा (भाजपा) आगे

66 रामपुर--------- कौल सिंह (भाजपा) आगे

67 रोहड़ू----------- मोहन लाल ब्राक्टा (कांग्रेस) आगे

68 किन्नौर--------- जगत सिंह नेगी (कांग्रेस) आगे


हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की शानदार प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा किमाचल प्रदेश हम जीते हैं उसके लिए हम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं। हमारे प्रेक्षक जा रहे है और वह तय करेंगे की राज्यपाल से कब मिलना है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उनकी वजह से हम जीते हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है। फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।


बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे। ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia