हिमाचल चुनावः आज पोस्टल बैलेट से डाले गए 5,093 वोट, 12 नवंबर को पूरे राज्य में एक साथ होगा मतदान

मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि 80 साल से ऊपर के वोटर के 4330 डाक मतपत्र और दिव्यांगों के 763 मत प्राप्त हुए। इनमें कांगड़ा में 366, कुल्लू में 297, मंडी में 1991, ऊना में 528, बिलासपुर में 838, सोलन में 315, शिमला में 669 और किन्नौर में 89 डाक मत डाले गए।

फोटोः IANS
फोटोः IANS
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज कुल 5,093 लोगों ने डाक मतपत्रों के जरिए अपने वोट डाले। इनमें 105 साल के देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी ने भी अपना वोट डाला। अब 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राज्य में एक साथ मतदान होगा।

मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को बताया कि चुनावी प्रक्रिया को समावेशी बनाने और विशेष श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य में 80 से अधिक उम्र के लोगों, विकलांग मतदाताओं और आवश्यक सेवाओं में कार्यरत लोगों को 170,403 फॉर्म 12-डी जारी किए गए थे।


मनीष गर्ग ने कहा कि जारी किए गए कुल फार्मों में से 43,143 फार्म चुनाव कार्यालय को प्राप्त हो चुकेहैं। उन्होंने कहा कि इन मतदाताओं से डाक मतपत्र लेने की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो गई है और मतदान से एक दिन पहले 11 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि 80 साल से ऊपर के 4330 डाक मतपत्र और दिव्यांगजनों के 763 मतपत्र प्राप्त हुए। कांगड़ा में 366, कुल्लू में 297, मंडी में 1,991, ऊना में 528, बिलासपुर में 838, सोलन में 315, शिमला में 669 और किन्नौर में 89 डाक मत डाले गए।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia