हिमाचल चुनाव: राहुल गांधी की अपील, 'भारी संख्या में मतदान करें, राज्य की प्रगति-खुशहाली के लिए दें महत्वपूर्ण योगदान

राहुल गांधी ने कहा हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए। आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच राहुल गांधी ने राज्य के मतदाताओं से मतदान की अपील की है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “हिमाचल वोट करेगा OPS के लिए, हिमाचल वोट करेगा रोजगार के लिए, हिमाचल वोट करेगा 'हर घर लक्ष्मी' के लिए। आइए, भारी संख्या में मतदान कीजिए, और हिमाचल की प्रगति और खुशहाल भविष्य के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दीजिए।"

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रामपुर के मतदान केंद्र संख्या 83-84 पर मतदान किया। उन्होंने मतदान से पहले शिमला के रामपुर में शनि मंदिर में दर्शन किए। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैं लोगों से यही अनुरोध करूंगी कि आप विकास और काम के नाम पर वोट दीजिए। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विकास किया है और आगे भी कांग्रेस ही हिमाचल का विकास बढ़ा सकती है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */