हिमाचल: हमीरपुर में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा, घरों को पहुंचा नुकसान
बारिश के दौरान जब पानी ज्यादा मात्रा में बहने लगा, मलबा अपने साथ मिट्टी, पत्थर लेकर आया, जिससे घरों को नुकसान पहुंचा है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के खैरी गांव में आज हुई भारी बारिश के बाद मलबे का बहाव हुआ है, जिसमें कई घरों को नुकसान पहुंचने की खबर है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि बारिश और इससे होने वाले मलबा बहाव से गांव के कुछ हिस्से प्रभावित हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी के घायल होने या जान-माल की बड़ी हानि की सूचना नहीं आई है।
भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें
बारिश के दौरान जब पानी ज्यादा मात्रा में बहने लगा, मलबा अपने साथ मिट्टी, पत्थर लेकर आया, जिससे घरों को नुकसान पहुंचा है।
प्रभावित इलाके के निवासियों ने बताया कि पानी और मलबे ने कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया है।
फिलहाल किसी के घायल और हताहत होने की सूचना नहीं है।
राहत और बचाव कार्य
घटना स्थल के पास अधिकारी और स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में जुट गए हैं। पुलिस और आपदा प्रबंधन दल प्रभावित घरों का आकलन कर रहे हैं।
प्रभावित इलाके से लोग सुरक्षित स्थानों की ओर स्थानांतरित करने की तैयारी है।
खैरी गांव के आस-पास के इलाकों की स्थिति पर मौसम विभाग और जलसंपदा विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि संभावित भूस्खलन एवं दूसरे नुकसान को रोका जा सके।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia