हिमाचल प्रदेश: कुल्लू बस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, प्रियंका गांधी ने जताया दुख, कहा- खबर सुनकर दुखी हुआ मन

प्रियंका गांधी ने कहा कि कुल्लू-हिमाचल प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में अभी तक 11 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि कुल्लू-हिमाचल प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई। डीसी कुल्लू ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। अन्य कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।


बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 8 बजे हादसा हुआ है। ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि सड़क परमलबा गिरा था और ड्राइवर बस को साइड से निकाल रहा था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia