हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, सैकड़ों सैलानी रास्ते में फंसे

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद तापमान में आई गिरावट की वजह से लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों के पहाड़ों की झीलें जमने लगी हैं। मनाली रोहतांग के पास दशोहर झील और भृगु झील जम गई हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हिमाल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। कुल्लू-मनाली, रोहतांग और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद सैकड़ों लोग रास्ते में फंस गए हैं। रास्ते में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बर्फबारी के बाद तापमान में आई गिरावट की वजह से लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर और चंबा जिलों के पहाड़ों की झीलें जमने लगी हैं। मनाली रोहतांग के पास दशोहर झील और भृगु झील जम गई हैं। 23 सितंबर को हुई भारी बर्फबारी से लाहौल घाटी में भी इन दिनों रात को पारा माइनस के पार रह रहा है।

मनाली लेह मार्ग पर 15 अक्टूबर को प्रशासनिक तौर पर मार्ग बंद होता था लेकिन इस बार अभी से मार्ग बंद हो गया है। बर्फबारी को देखते हुए बीआरओ ने भी सरचू, भरतपुर सिटी, बारालाचा, जिंगजिंगबार ओर पटसेउ से अपना काम समेट लिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia