हिमानी हत्याकांड: पीड़ित मां सविता बोली- पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं, न्याय नहीं मिला तो कर लूंगी आत्महत्या
हिमानी नरवाल हत्याकांड पर उनकी मां सविता ने कहा, "मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि उसे (आरोपी को) मौत की सजा मिले। अगर आरोपी को मौत की सजा नहीं दी गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

i
कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल हत्याकांड पर हिमानी नरवाल की मां सविता ने कहा, "मेरी बेटी की किसी से गहरी दोस्ती नहीं थी। मैं चाहती हूं कि प्रशासन मुझे बताए कि मेरी बेटी को क्यों मारा गया। अगर वो (आरोपी) उसे मार सकता है, तो वह उसका दोस्त कैसे हो सकता है?। मारने का मुख्य कारण हमें बताया जाना चाहिए। मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं। मैं चाहती हूं कि उसे (आरोपी को) मौत की सजा मिले। अगर आरोपी को मौत की सजा नहीं दी गई, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और इसके लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia