देशभर में होली का जश्न, जुमे की नमाज भी की जानी है अदा, संभल से लेकर दिल्ली तक अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात

संभल में आज पुलिस का जबरदस्त पहरा है। किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस यह आश्वस्त करने में जुटी है कि होली के रंग भी खूब बरसें और रमजान के जुमे की नमाजा भी शांति से अदा की जाए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग होली के रंग में सराबोर हैं। आज जुमे की नमाज भी अदा की जाएगी। होली से ठीक पहले जिस तरह से बीजेपी नेताओं द्वारा बयानबाजी की गई, उसके बाद से पुलिस अलर्ट पर है। संभल से लेकर दिल्ली तक पुलिस सतर्क है। पुलिस संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जुमे के दिन पड़ी होली पर इस तरह की सियासत की गई कि देश के अलग-अलग हिस्सों में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस-फोर्स को फ्लैग मार्च करना पड़ रहा है। मस्जिदों को तिरपाल से ढंकना पड़ा। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के उस संभल से हुई, जहां पिछले साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़की थी और संभल दो समुदायों के बीच टकराव का सेंटर प्वाइंट है। होली नजदीक आते है, संभल के सीओ अनुज चौधरी की तरफ से एक बयान दिया गया कि साल में 52 जुमे होते हैं और होली एक बार होती है। संभल से निकले सीओ के इस बयान से पूरे देश की सियासत गरमा गई।

संभल में आज पुलिस का जबरदस्त पहरा है। किसी तरह की कोई हिंसा न हो इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस यह आश्वस्त करने में जुटी है कि होली के रंग भी खूब बरसें और रमजान के जुमे की नमाजा भी शांति से अदा की जाए।

लखनऊ में भारी फोर्स के साथ रूट मार्च किया गया है। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि कोई अराजकता न फैले। धर्मगुरुओं से बात करके नमाज और होली जुलूस का समय अलग-अलग किया गया है।


प्रयागराज में भी पुलिस हाईअलर्ट पर है, ताकि होली और रमजान के जुमे की नमाज भी आसानी से हो जाए। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। होली खेलने वाली जगहों पर, मस्जिदों के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस अलर्ट पर है। होली और जुमे की नमाज को देखते हुए प्‍लान-24 तैयार किया गाय है। मतलब कुल 24 ऐसे स्‍थान चुने गए हैं, जो संवेदनशील हैं। इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia