बिहार में खौफनाक घटना! घर में घुसकर पटना AIIMS की नर्स के 2 बच्चों को जिंदा जलाया, कांग्रेस बोली- जारी है गुंडाराज!
पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है।

बिहार के पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां गांव में एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। जिससे पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। पटना के जानीपुर इलाके में एक घर से दो बच्चों के झुलसे हुए शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना का कारण अभी ज्ञात नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें बृहस्पतिवार सुबह सूचना मिली कि जानीपुर इलाके में स्थित अपने घर में दो बच्चे मृत पड़े हैं। जिस बिस्तर पर दोनों के शव मिले, वह भी जला हुआ था। हमने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों के माता-पिता के बयान भी दर्ज कर रही है। बच्चों की मां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)-पटना में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करती है।
मृतक बच्चों के पिता लालन कुमार गुप्ता ने बताया कि वे चुनाव आयोग में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी एम्स में सिक्योरिटी गार्ड हैं। उन्होंने कहा, “हमारे बच्चे स्कूल से आकर सो रहे थे, तभी कुछ दबंग घर में घुसे और दोनों को जिंदा जला दिया। जब हम घर पहुंचे, तो दोनों बच्चों का शव जलता हुआ पलंग पर मिला। हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन घंटों बाद भी फॉरेंसिक या डॉग स्क्वायड टीम नहीं पहुंची थी।
परिवार और ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़कों पर आगजनी कर जाम लगा दिया और हंगामा शुरू कर दिया।
वहीं कांग्रेस ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, बिहार में जारी है गुंNDAराज! AIIMS की नर्स के दो मासूम बच्चों को घर में घुसकर ज़िंदा जलाया गया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia