यूपी के बलिया में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार, दो युवकों की मौत, 5 घायल
हादसे का शिकार हुए लोग गाजीपुर जिले में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उत्तर प्रदेस के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बांसडीह थाना क्षेत्र में कैथौली गांव के समीप शुक्रवार रात गाजीपुर से लौट रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार सभी सात लोग घायल हो गए।
बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने शनिवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजय गोंड (35) को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि बाद में अन्य छह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान कुबेर शाह (38) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग गाजीपुर जिले में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia