गुजरात के डांग में भीषण सड़क हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल

डांग SP एस.जी. पाटिल ने बताया कि सुबह करीब 4-4:15 बजे सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की एक लग्जरी बस खाई में गिर गई। इसमें 48 यात्री सवार थे। ड्राइवर की गलती की वजह से ये 30 फीट गहरी खाई में गिर गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुजरात के डांग में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस के 200 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया।

डांग SP एस.जी. पाटिल ने बताया, "सुबह करीब 4-4:15 बजे सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की एक लग्जरी बस खाई में गिर गई। इसमें 48 यात्री सवार थे। ड्राइवर की गलती की वजह से ये 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। 48 यात्रियों में से 5 की मौत हो गई है। बाकी को इलाज के लिए CHC सेंटर लाया गया है। जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें आहवा सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia