यूपी में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस डंपर से टकराई, 4 की मौत, 13 घायल, दिल्ली से महाकुंभ जाते समय हादसा
हादसा बेहद भयावह था। डंपर ने ट्रैवलर बस को करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए चला गया। हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बिंदकी इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दिल्ली के उत्तम नगर से कुंभ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही ट्रैवेल बस कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ के पास गिट्टी भरे डंपर में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा बेहद भयावह था। डंपर ने ट्रैवलर बस को करीब दो किलोमीटर तक घसीटते हुए चला गया। हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। ट्रैवलर बस में कुल 21 श्रद्धालु सवार थे। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रैवलर बस में सवार सभी लोग प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब ट्रैवलर बस, पीछे से आकर, एक डंपर से टकरा गई। दुर्घटना में बस चालक अमन चौधरी, यात्री अनूप झा, रुक्मणी चौधरी और विवेक की मौके पर ही मौत हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia