यूपी के अमेठी में भीषण सड़क हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिकअप वाहन की टक्कर से एंबुलेंस में सवार 5 लोगों की मौत

थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

 उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक पिकअप की टक्कर से एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय हुई जब हरियाणा से बिहार शव ले जा रही एंबुलेंस को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है और घायल व्यक्ति से जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia