महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, 24 घायल
महाराष्ट्र में तेज रफ्तार बोलेरो कार एसटी बस से टकरा गई और पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस इन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के शेगांव खामगांव हाईवे पर हुए ट्रिपल एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई है। निजी यात्री बस, एसटी बस और बोलेरो का भीषण एक्सीडेंट हुआ है। आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो कार एसटी बस से टकरा गई और पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस इन दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गई। इस भयानक हादसे में 5 लोगों की मौत जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जब एक रेज रफ्तार बोलेरो पहले एक यात्री बस से टकराई। इसके बाद हाईवे पर पीछे से आ रही एक निजी यात्री बस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को टक्कर मार दी।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जगह को साफ कराया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia