यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 6 लोगों की मौत, शादी समारोह से बिहार लौट रहे थे सभी

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, कार यू-टर्न ले रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सभी मृतक बिहार के सीतामढी जिले के रहने वाले हैं और एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार को एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे छह लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा रविवार सुबह गौरा बादशाह पुलिस सर्कल के अंतर्गत प्रसाद कॉलेज के पास हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, कार यू-टर्न ले रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। सभी मृतक बिहार के सीतामढी जिले के रहने वाले हैं और एक शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान अनीश शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, गौतम शर्मा, सोनम और रिंकू के रूप में की गई है। घायलों के नाम जीतू शर्मा, मीना देवी और युग शर्मा हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia