Getting Latest Election Result...

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, मतदान कराने के बाद बोलेरो में लौट रहे कर्मी हादसे का शिकार, तीन की मौत

छत्तीसगढ़ में मतदान कराने के बाद बोलेरो में लौट रहे मतदान कर्मी हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान तीन शिक्षकों की मौत हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मतदान कराने के बाद बोलेरो में लौट रहे मतदान कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। बोलेरो और ट्रक की टक्कर में तीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई है। मरने वालों में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मृतक शिव नेताम का शव घंटों गाड़ी में ही फंसा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव को बाहर निकाला। हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


;