राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा, एक गर्भवती महिला सहित परिवार के चार लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा डेगाना थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब बच्छवास रोड पर जाटों की ढाणी इलाके में बाइक खड़ी कर सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार वहां आई और मोड़ पर पलट गई और उलटते-पलटते वहां खड़े लोगों पर आ गिरी।

राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा, एक गर्भवती महिला सहित परिवार के चार लोगों की मौत
राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा, एक गर्भवती महिला सहित परिवार के चार लोगों की मौत
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के नागौर जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार के मोड़ पर पलट कर वहां खड़े लोगों पर गिरने से एक आठ माह की गर्भवती महिला सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर जहां चीख-पुकार मच गई, वहीं ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया।

यह भीषण सड़क हादसा डेगाना थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब बच्छवास रोड पर जाटों की ढाणी इलाके में बाइक खड़ी कर सभी लोग बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार वहां आई और मोड़ पर पलट गई और उलटते-पलटते वहां खड़े लोगों पर आ गिरी।


इस हादसे में मोड़ पर खड़े चार लोग कार की चपेट में आ गए। इनमें एक आठ माह की गर्भवती महिला भी शामिल है। थानाधिकारी बद्री प्रसाद मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान आठ माह की गर्भवती महिला सुमन (24), उसके पति छोटूराम (25), बेटा रोहित (2) और उनकी देवरानी रेखा (24) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के थे और कहीं जाने के लिए बस का इंतेजार कर रहे थे। थानाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गए हैं और इस संबंध में फरार कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia