राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

मृतकों में नारायण प्रजापति (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप (6) शामिल हैं। घायल महिला दरिया देवी (35) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृतक जालोर जिले के निवासी थे और वे अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे।

राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
user

नवजीवन डेस्क

राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली के पास गुरुवार तड़के करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई। हादसा तब हुआ जब एक कार में 7 लोग सवार होकर अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे। तभी किवरली के पास कार एक ट्रक से जा टकराई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह, एसआई गोकुलराम, हैड कांस्टेबल विनोद और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। सीओ गोमाराम ने बताया कि कार सवार अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे। जब उनकी कार नेशनल हाइवे 27 पर किवरली के पास आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। कार में सात लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए सिरोही भेज दिया गया है।


हेड कांस्टेबल विनोद लाम्बा ने बताया कि वह रात के समय गश्त पर थे। किवरली से आगे जाने पर जबरदस्त दुर्घटना की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह दो मिनट में मौके पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों और एंबुलेंस को सूचना दी। ट्रक में फंसी कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया और करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका।

हादसे में मारे गए लोगों में नारायण प्रजापति (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप (6) शामिल हैं। घायल महिला दरिया देवी (35) को सिरोही में उपचार मिल रहा है। मृतक जालोर जिले के निवासी थे। वे अहमदाबाद से जालोर लौट रहे थे, जब उनकी कार ट्रक से पीछे से टकरा गई। सीओ गोमाराम ने मीडिया से बातचीत में कहा, "यह घटना सुबह 3 बजे की है। ट्रक और कार के बीच दुर्घटना हुई। मृतक सभी जालोर जिले के रहने वाले थे और अहमदाबाद से जालोर जा रहे थे।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia