यूपी के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास रविवार सुबह हुुए हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग हादसे की चपेट में आ गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास रविवार सुबह हुुए हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग हादसे की चपेट में आ गए। वाहन में सवार एक ही परिवार के लोग देहरादून से मुरादाबाद जा रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक देहरादून के है रहने वाले हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia