हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शन, नाराज लोगों ने फेंके टमाटर, तोड़े गमले, पुलिस ने खदेड़ा

हैदराबाद में 4 दिसंबर को एक सिनेमा हॉल में फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर पर अभिनेता अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल होकर कोमा में चला गया है।

हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शन, नाराज लोगों ने फेंके टमाटर, तोड़े गमले, पुलिस ने खदेड़ा
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शन, नाराज लोगों ने फेंके टमाटर, तोड़े गमले, पुलिस ने खदेड़ा
user

नवजीवन डेस्क

फिल्म ‘पुष्पा 2’ की वजह से चर्चाओं में बने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के हैदराबाद के घर को रविवार को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि ‘उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वांइट एक्शन कमेटी’ के सदस्य होने का दावा करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ की। उपद्रवियों ने अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके और गमलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

दरअसल, हैदराबाद में चार दिसंबर को सिनेमा हॉल में फिल्म ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ के प्रीमियर पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल होकर कोमा में चला गया। आरोप है कि पुलिस के मना करने के बावजूद अल्लू अर्जुन सिनेमा हॉल आए और अनुमति नहीं होने के बावजूद वो गाड़ी के ऊपर रोड शो करते हुए सिनेमा हॉल तक पहुंचे, जिससे हजारों प्रशंसक बेकाबू हो गए और वहां हादसा हो गया।


इसी घटना के खिलाफ साउथ सुपरस्टार के घर को उपद्रवियों के एक समूह ने निशाना बनाया है। हमलावरों ने अभिनेता के घर पर टमाटर फेंके और परिसर में रखे गमलों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद आवास पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को संभाला और उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था। अभिनेता को तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी, जबकि एक निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया था। जेल अधिकारियों को जमानत आदेश मिलने में देरी के कारण उन्हें एक रात जेल में ही बितानी पड़ी। अल्लू अर्जुन अगले दिन सुबह को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए। जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन मीडिया से मुखातिब हुए थे। बातचीत के दौरान ‘पुष्पा’ अभिनेता ने थिएटर में हुए भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia