दिल्ली में कोरोना के मोर्चे पर कैसे हैं हालात, तीसरी लहर पर पाया गया काबू? महामारी को लेकर केजरीवाल ने किए ये दावे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी। ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

विनय कुमार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली ने पूरे देश में कोरोना की सबसे ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर चल रही थी। ऐसा लगता है कि हम सब दिल्ली वालों ने मिलकर कोरोना की तीसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है।”

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, “हमने दिल्ली में सबसे ज़्यादा महत्व टेस्ट करने को दिया, आज दिल्ली में रोज करीब 90,000 टेस्ट हो रहे हैं। अमेरिका में हर 10 लाख की आबादी पर 4,300 टेस्ट हो रहे हैं और दिल्ली में 4,500 टेस्ट हो रहे हैं।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia