दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, होगी बारिश? IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में आज भी बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम के इस मिजाज ने राजधानीवासियों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
दिल्ली के रोहिणी, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, दक्षिणी और उत्तरी दिल्ली क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है।
तापमान में गिरावट
लगातार हो रही बारिश की वजह से राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार:
दिन का तापमान: 34°C से 36°C के बीच
रात का तापमान: 24°C से 26°C के बीच रहने की संभावना
इसके साथ ही हवा में नमी बढ़ने की वजह से हल्की उमस बनी रह सकती है, लेकिन बारिश के चलते वातावरण तुलनात्मक रूप से ठंडा महसूस होगा।
जुलाई में सामान्य से अधिक हुई बारिश
दिल्ली के सफदरजंग बेस स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जुलाई महीने में राजधानी में औसतन से 9 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जहां जुलाई में सामान्यत: 201.9 मिमी बारिश होती है, वहीं इस बार 220.1 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
पूर्वोत्तर और पूर्व भारत में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले एक हफ्ते तक देश के पूर्वोत्तर राज्यों और पूर्वी भारत के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि दिल्ली में बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना जताई गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia