महाकुंभ में फिर उमड़ी भारी भीड़, प्रयागराज जाने के रास्तों पर लगा कई किलोमीटर जाम, अखिलेश ने योगी पर बोला हमला
माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागज महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होने लगी है। रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुचत गई जिससे शहर में चारों तरफ लंबा जाम लग गया। हालात को देखते हुए प्रशासन को संगम स्टेशन बंद करना पड़ा।

महाकुंभ में एक बार फिर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। रविवार को महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। हालात इस कदर हो गए कि प्रशासन को प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करना पड़ गया। वहीं प्रयागराज पहुंचने के सभी रास्तों में 25-30 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। जाम के कारण लाखों लोग भूखे-प्यासे रास्तों में फंसे हुए हैं। लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से नवाबगंज में भारी जाम लगा है। वहीं रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 15-16 किमी पहले से जाम लगा है और वाराणसी की तरफ से 12 से 15 किमी पहले से भीषण जाम लगा हुआ है।
माघ पूर्णिमा से पहले प्रयागज महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र होने लगी है। आज रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंत गई है जिसके चलते शहर में चारों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को काफी समस्या हो रही है और वे जाम में काफी समय से फंसे हुए हैं। खासकर कानपुर हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। पार्किंग भी पूरी तरह भर चुके हैं, जिससे लोगों को गाड़ियां खड़ी करने और फिर उन्हें खोजने में काफी परेशानी हो रही है। शहर के हालात को देखते हुए प्रशासन को संगम स्टेशन बंद करना पड़ा है।
इसी बीच समजावदी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुभ में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने भीषण ट्रैफिक जाम का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, "प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ से 12 से 15 किमी के जाम के और ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं। आम जनजीवन दूभर हो गया है। यूपी सरकार असफल हो चुकी है, वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में जमीन पर नदारद है।"
सपा मुखिया ने एक पोस्ट में लिखा, "महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता?" अखिलेश यादव ने महाकुंभ मेला क्षेत्र का एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, "जब महाकुंभ में वीआईपी घाट पर ये हाल है तो बाकी का क्या कहना, लोकतंत्र में जनता ही वीआईपी होती है।
इस बीच महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने अगले आदेश तक एकल दिशा प्लान लागू रखने का एलान किया है। रेल मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों की तरह ही प्रयागराज जंक्शन स्टेशन परिसर में यात्रियों का प्रवेश केवल सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर 1 से कराया जाएगा, जबकि निकास स्टेशन के सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म नंहर 6 और 10 की ओर से ही होगाष उन्होंने बताया कि आरक्षित यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश गेट संख्या 5 से दिया जाएगा। साथ ही प्रयागराज रेलवे ने तीर्थयात्रियों से सुगम और सुरक्षित रेल यात्रा के लिए ट्रेनों के निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लेकर आने का अनुरोध किया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia