देश में कोरोना केस में बेतहाशा बढ़ोतरी! 24 घंटे में 1 लाख 41 हजार से ज्यादा नए केस मिले, 285 मरीजों की गई जान
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी लगातार दर्ज की जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,41,986 केस सामने आए हैं और 285 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 40,895 रिकवरी हुई।

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,41,986 केस सामने आए हैं और 285 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 40,895 रिकवरी हुई।
वहीं, ओमिक्रॉन के मामले भी देश में तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश के 27 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक अमिक्रोन के कुल 3,071 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,203 हो गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Jan 2022, 10:14 AM