मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं... विनेश फोगाट ने पोस्टर लगाने वालों को दिया जवाब
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने आज जींद में अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। एक महीने में कोई गुमशुदा नहीं हो जाता।

हरियाणा के जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर वायरल किए गए ‘लापता विधायक की तलाश’ वाले पोस्टर के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि वह क्षेत्र में ही हैं और जिंदा हैं और गुमशुदा नहीं हैं।
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने शुक्रवार को जींद में अपने कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि जुलाना को विकास के मामले में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जुलाना में ही हूं, जिंदा हूं और कहीं गुमशुदा नहीं हूं। मैं अपनों के बीच रही हूं और अपनों के बीच ही रहूंगी। एक महीने में कोई गुमशुदा नहीं हो जाता।’’
बीते सप्ताह कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। विपक्ष के लोग पोस्टर पर जमकर चुटकी भी ले रहे थे। गुमशुदा विधायक के पोस्टर वायरल करने के मामले में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह लोगों की ओछी मानसिकता है। वह गुमशुदा नहीं हैं और जिंदा है। विधायक बने अभी एक महीना ही तो हुआ है। ऐसे में वह लगातार लोगों के बीच जा रही हैं।’’
गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ में अनियमितता और महासंघ के पूर्व प्रमुख और पूर्व बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था। उन्होंने महिला पहलवानों के मामले में मोदी सरकार की चुप्पी पर लगातार सवाल उठाए हैं। कांग्रेस हरियाणा चुनाव में फोगाट को जुलाना से टिकट दिया था, जहां से उन्होंने शानदार जीत दर्ज की है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia