'मुझे नींद नहीं आ रही, मेरी रूह कांप गई है...' BSP सांसद ने फिर से BJP MP बिधूड़ी पर की कार्रवाई की मांग

दानिश अली ने कहा, 'यह पहली बार है जब किसी निर्वाचित सांसद के खिलाफ इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मुझे नींद नहीं आ रही, मेरी रूह कांप गई है।'

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बीएसपी नेता और लोकसभा सांसद दानिश अली ने एक बार फिर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनके ऊपर कार्रवाई नहीं की गई तो वह अपनी लोकसभा सदस्यता (सांसदी) छोड़ने पर विचार करेंगे। दानिश अली ने कहा, 'यह पहली बार है जब किसी निर्वाचित सांसद के खिलाफ इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मुझे नींद नहीं आ रही, मेरी रूह कांप गई है।'

इससे पहले दानिश अली ने कहा था, 'अगर एक निर्वाचित सांसद को इस स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, तो आम आदमी का क्या होगा।” बता दें कि लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को अपशब्द कहे थे।

दानिश अली ने कहा था कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र सौंपकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। दानिश अली ने पूछा, ''मुझे सुरक्षा मांगने के लिए कहां जाना चाहिए। बिधूड़ी ने जिस अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह पूरे मुस्लिम समुदाय का अपमान है।''

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia