बिहार: 'ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है', राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे पोस्टर

जमीन के बदले नौकरी केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, आरजेडी चीफ राबड़ी देवी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश हुईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों पर लिखा है, “ना झुका हुँ, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। आपको बता दें, जमीन के बदले नौकरी केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेलमंत्री लालू यादव प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पेश हुए।

उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई। ये दूसरी बार था जब लालू यादव को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े करीब दर्जन भर सवाल लालू यादव से किए गए। पूर्व रेल मंत्री अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे।

जानकारी के मुताबिक लालू यादव से ईडी के अधिकारियों ने अलग-अलग पदों पर हुई भर्तियों और उनके लालू के परिजनों से संबंधों को लेकर भी सवाल किए। खबरों की मानें तो लालू यादव से यह पूछा गया कि आपकी पत्नी, बेटी और बेटा के नाम जमीन करने वालों के बेटे और भतीजे को रेलवे में नौकरी कैसे मिल गयी।?


ईडी ने लालू से पूछताछ करने से एक दिन पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव को तलब किया था और दोनों से करीब 4-4 घंटे पूछताछ की थी। सूत्रों का कहना है कि लालू से पूछताछ से पहले इडी के अधिकारियों की टीम पिछले दो-तीन दिन में इस मामले से संबंधित जमीन मालिकों से भी जाकर मिली और पूरी जानकारी ली थी।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia