‘मैं कहीं भागा नहीं’, अमानतुल्लाह खान ने खुद बताया कहां हैं वो, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र

अमानतुल्लाह खान ने इस पत्र में कहा कि वे कहीं भागे नहीं हैं। वे इस वक्त अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। आपको बता दें कि अमानतुल्लाह का विधानसभा क्षेत्र ओखला है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर लगातार उनकी तलाश में रेड मार रही है। इस बीच अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और बताया कि वे इस वक्त कहां हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा।

अमानतुल्लाह खान ने इस पत्र में कहा कि वे कहीं भागे नहीं हैं। वे इस वक्त अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। आपको बता दें कि अमानतुल्लाह का विधानसभा क्षेत्र ओखला है। अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia