‘मैं कहीं भागा नहीं’, अमानतुल्लाह खान ने खुद बताया कहां हैं वो, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र
अमानतुल्लाह खान ने इस पत्र में कहा कि वे कहीं भागे नहीं हैं। वे इस वक्त अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। आपको बता दें कि अमानतुल्लाह का विधानसभा क्षेत्र ओखला है।

आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर लगातार उनकी तलाश में रेड मार रही है। इस बीच अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और बताया कि वे इस वक्त कहां हैं। आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा।
अमानतुल्लाह खान ने इस पत्र में कहा कि वे कहीं भागे नहीं हैं। वे इस वक्त अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं। आपको बता दें कि अमानतुल्लाह का विधानसभा क्षेत्र ओखला है। अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस के कुछ लोग उन्हें झूठे मामले में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आई थी, उसे पहले ही जमानत मिल चुकी है। जब उस व्यक्ति ने अपने कागजात दिखाए तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia