BJP विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करती रही, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा: खड़गे

खड़गे ने कहा कि चुनी हुई सरकार को तोड़ते हैं, तो यह कौन सा लोकतंत्र है? इससे पहले मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा में ऐसा ही हुआ था...अगर आप चुनकर नहीं आते, तो लोगों को डराकर, धमका कर काम करते हैं, क्या यह लोकतंत्र है।

खड़गे बोले- BJP विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करती रही, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
खड़गे बोले- BJP विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करती रही, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा
user

पीटीआई (भाषा)

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के कई पार्टी विधायकों के बीजेपी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के बाद मंगलवार को बीजेपी पर विपक्षी दलों को तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि अगर विपक्ष की सरकारों को ऐसे ही अस्थिर किया जाता रहा, तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।

उन्होंने समाचार नेटवर्क ‘टीवी 9’ के एक सम्मेलन में यह भी कहा कि कांग्रेस ‘इंडिया’ गठबंधन में सभी दलों को साथ लेकर चल रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितना चाहें प्रयास कर लें, वो टूटने वाले नहीं हैं। खड़गे ने हिमाचल प्रदेश के घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘चुनी हुई सरकार को तोड़ते हैं, तो यह कौन सा लोकतंत्र है? इससे पहले मध्य प्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा में ऐसा ही हुआ था...अगर आप चुनकर नहीं आते, तो लोगों को डराकर, धमका कर काम करते हैं, क्या यह लोकतंत्र है।’’


उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर ये (बीजेपी) ऐसा करते गए, तो एक दिन लोकतंत्र को खत्म कर देंगे और संविधान को अलग रख देंगे।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘अगर आपको बहुमत मिला है, तो शासन करिये, लेकिन डरा-धमकाकर कोई काम करता है, तो यह लोकतंत्र में नहीं चलता।’’ खड़गे ने कर्नाटक के संदर्भ में कहा, ‘‘कर्नाटक में क्रॉस-वोटिंग नहीं हुई, हमें जितनी संख्या चाहिए थी, वो आ गई, हमारे तीनों उम्मीदवार जीत गए।’’

हिमाचल प्रदेश में ‘क्रॉस-वोटिंग’ के बीच बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी को पराजित कर हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की इकलौती सीट पर मंगलवार को जीत दर्ज की। अधिकारियों ने बताया कि मुकाबला 34-34 मतों से बराबरी पर रहा था, लेकिन उसके बाद महाजन को ‘ड्रॉ’ के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘इंडिया’ गठबंधन में मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हम सबको साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। बहुत सारी पार्टियां जुड़ी हैं...मोदी जी तोड़ने की कोशिश कर लें, उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी। वो तोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम टूटने वाले नहीं है।’’ प्रधानमंत्री पद के लिए कुछ दलों द्वारा उनका नाम सुझाए जाने से जुड़े सवाल पर खरगे ने कहा, ‘‘संख्या आने के बाद यह फैसला करेंगे कि कौन प्रधानमंत्री होगा।’’

उन्होंने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर कहा कि आस्था और राजनीति अलग है तथा इन दोनों जोड़कर लोगों को बांटना नहीं चाहिए। खड़गे ने कहा, ‘‘यह सरकार लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है।’’ उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘‘दक्षिण और उत्तर की बात करना गलत है। हम सभी भारतीय हैं...मुल्क को बचाना है, तो सबको मिलकर काम करना चाहिए। यहां पार्टी का सवाल नहीं है।’’

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia