आयुष्मान में ब्रेस्ट सर्जरी कराई तो फोटो जरूरी, कांग्रेस ने MP सरकार को घेरा, स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से पूछे तीखे सवाल

रणदीप सुरजेवाला ने 'आयुष्मान में ब्रेस्ट सर्जरी कराने पर उसका फोटो जरूरी' मामले को लेकर मध्यप्रदेश सरकार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पर हमला बोला है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना में आपतिजनक, अपमानजनक व अपराधिक तरीके से ‘ब्रेस्ट सर्जरी’ करवाने वाली महिलाओं के चेहरे व ब्रेस्ट की फोटो लेकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही। इस खबर का खुलासा दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। इस खबर को लेकर अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुरजेवाला ने कहा कि हमें मालूम है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव तो इन कुकृत्यों से उदासीन रह अपना पल्ला झाड़ लेंगे पर कमाल ये है कि ये सब बीजेपी शासित राज्य में और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा जी के विभाग में हो रहा है।

रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी अध्यक्ष से कुछ सवाल किए हैं। सुरजेवाला ने पूछा कि क्या नड्डा जी संज्ञान लेंगे?, क्या भारत सरकार जागेगी?, क्या श्रीमान मोहन यादव जागेंगे?, क्या अब तक ली सैंकड़ों-हजारों तस्वीरों को डिस्ट्रॉय किया जायेगा?, क्या दोषी व्यक्तियों व मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही होगी?

आपको बता दें, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का एक नियम मरीजों की प्राइवेसी और आत्म सम्मान को नुकसान पहुंचा रहा है। दरअसल, मध्यप्रदेश में ब्रेस्ट सर्जरी में क्लेम पास कराने के लिए मरीज के चेहरे समेत सर्जरी वाले पार्ट की फोटो ली जा रही है। इन फोटोज को आयुष्मान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसके बाद केशलैस इलाज की सुविधा मिल रही है।

केंद्र सरकार के इस योजना के इस नियम को लेकर डॉक्टरों ने आपत्ति जताई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों का कहना है कि ये नियम महिला मरीजों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है। यदि महिला के ब्रेस्ट की सर्जरी हुई है, तो उसके चेहरे के साथ ऑपरेटिव पार्ट की फोटो ली जाती है। हम जब इसका विरोध करते हैं, तो कहा जाता है कि नियम है। इसके बिना क्लेम पास नहीं होगा। अब इसे लेकर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार और खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से सवाल किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia