अगर किसान खालिस्तानी तो दिल्ली में बैठी सरकार तालिबानी- राकेश टिकैत ने चंडीगढ़ से बोला हमला

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना खरीद मूल्य बढ़ा कर किसानों को राहत देने के लिए पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करना पड़ेगा। जो भला करेगा, उसका धन्यवाद करेंगे। जो मांगें नहीं मानेगा, उसका विरोध करेंगे।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

किसान नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कहा कि किसान आंदोलन अब सिर्फ कृषि कानूनों के खिलाफ न रहकर देश बचाने का आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय किसान महापंचायत से यूपी के साथ मिशन देश भी शुरू करेंगे। सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने का पुरजोर विरोध होगा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि पीएम मोदी के 2022 में किसानों की आय दोगुना होने के ऐलान के अनुसार किसान एक जनवरी से अपनी फसल दोगुनी कीमत पर बेचना शुरू कर देंगे। सरकार इसकी तैयारी कर ले।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को खालिस्तान, जाटलैंड के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है, जिसे बंद कर दे। अगर किसान खालिस्तानी हैं तो दिल्ली में बैठी सरकार तालिबानी है। आज सरकार में बैठे लोग बंदूक के जरिए देश पर कब्जा जमाना चाहते हैं। लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर बैठा किसान अब उठने वाला नहीं है। नए कानून वापस लेकर एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना पड़ेगा।


चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों से पंगा लिया है, तो अब किसान माफ नहीं करेगा। सरकार बांटने का काम कर रही है, लेकिन किसान एकजुट होकर हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जब तक कानून वापसी नहीं होगी, घर वापसी नहीं होगी। पंजाब में गन्ने का भाव बढ़ाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम ने किसानों की मांग मानी, केंद्र ने तो प्रति किलोग्राम पांच पैसे भाव बढ़ाया।

राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार को निजी कंपनियां चला रहीं हैं। इसलिए किसानों से वार्ता नहीं की जा रही है। सरकार सब कुछ बेचने पर तुली है। स्टील प्लांट, रेलवे, रोड, स्टेडियम सभी का निजीकरण हो गया। दो महीना अनाज सस्ता रहेगा और जब किसान अनाज बेच देंगे तो वे 10 महीने उसे महंगा बेचेंगे। सरकार एमएसपी पर गारंटी दे। उन्होंने कहा कि 5 सितंबर को निजी कंपनियों के खिलाफ बड़े आंदोलन का एलान करेंगे। टिकैत ने कहा कि देश सियासत से नहीं, किसान आंदोलन से बचेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को मुजफ्फरनगर की रैली में आने का न्योता दिया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia