एक्साइज ड्यूटी के बजाय अगर जीएसटी दायरे में आ जाए तेल तो 41 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। लेकिन अगर तेल को जीएसटी दायरे में ले आया जाए तो सर्वाधिक 28 फीसदी की दर लगने के बाद भी सिर्फ 41 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है, इससे कच्चे तेल के दामों से आम लोगों को होने वाले फायदे को सरकार ने आपकी जेब से निकाल कर अपने खजाने में डाल लिया है। एक्साइज ड्यूटी में इस बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल पर लगने वाला टैक्स 118 फीसदी हो गया है। लेकिन अगर सरकार पेट्रोल-डीज़ल को जीएसटी के दायरे में ले आए तो सबसे अधिक 28 फीसदी की दर लगने के बाद भी आज की तारीख में पेट्रोल के दाम 41 रुपए प्रति लीटर के आसपास होंगे।

 एक्साइज ड्यूटी  के बजाय अगर  जीएसटी दायरे में आ जाए तेल तो 41 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल

इसके ऐसे समझते हैं। केंद्र सरकार ने 14 मार्च से पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर की दर से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 22.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 18.83 रुपए प्रति लीटर हो गई है। सरकार ने हालांकि कहा कि इस बढ़ोत्तरी का बोझ आम उपभोक्ता पर नहीं पड़ेगा और तेल मार्केटिंग कंपनियां इसे वहन करेंगी, लेकिन इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाएं तो आपको पता लगेगा कि कहानी कुछ और है।

आंकड़ों पर गौर करें तो पहली मार्च, 2020 को पेट्रोल पर कुल मिलकार 96.57 फीसदी टैक्स लग रहा था, जो एक्साइज़ ड्यूटी में बढ़ोत्तरी के बाद अब 118.07 फीसदी हो गया है। टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी को नीचे दी गई तालिका से समझते हैं जो पहली मार्च और 14 मार्च के आधार पर है।

 एक्साइज ड्यूटी  के बजाय अगर  जीएसटी दायरे में आ जाए तेल तो 41 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल

1 मार्च को एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 32.61 रुपए था। इस पर 0.32 पैसे का किराया भाड़ा, 19.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 3.55 रुपए का डीलर कमीशन और 15.25 रुपए राज्य वैट शामिल था। इसके बाद इसकी पेट्रोल की रिटेल कीमत 71.71 रुपए प्रति लीटर थी। बेस प्राइस, किराया भाड़ा और डीलर कमीशन को जोड़कर 1 मार्च को पेट्रोल की कीमत 36.48 रुपए थी। यदि इसकी तुलना कुल कीमत 71.71 रुपए से की जाए तो इस पर 96.57 फीसदी का कुल टैक्स लग रहा था। इसमें एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकार का वैट शामिल था।

 एक्साइज ड्यूटी  के बजाय अगर  जीएसटी दायरे में आ जाए तेल तो 41 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल

इसी तरह अगर 14 मार्च को देखें तो पेट्रोल पर टैक्स बढ़कर 118.07 फीसदी हो गया। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को मानें तो 14 मार्च को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 28.18 रुपए है। इसमें 0.32 रुपए का किराया भाड़ा, 22.98 रुपए की एक्साइज ड्यूटी, 3.54 रुपए का डीलर कमीशन और 14.85 रुपए का राज्य सरकार का वैट शामिल है। इस प्रकार राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.87 रुपए प्रति लीटर हो जाती है। पेट्रोल पर टैक्स की गणना बेस प्राइस, किराया-भाड़ा और डीलर कमीशन पर होती है। इस प्रकार इसकी कीमत 32.04 रुपए प्रति लीटर होती है। यदि इसकी तुलना कुल कीमत से की जाए तो पेट्रोल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर 118.07 फीसदी हो जाता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia