चिंतन शिविर में शाह ने अनिल विज को 4 बार टोका, फिर भी खत्म नहीं किया भाषण, गृह मंत्री बोले- ऐसे नहीं चलेगा

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अपना भाषण शुरू किया जो करीब साढ़े आठ मिनट तक चला। इस बीच अमित शाह ने उन्हें अपने भाषण को वहीं समेटने को कहा। खास बात ये है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि करीब चार बार अमित शाह ने विज को भाषण के बीच टोका।

फोटो: @Arunima24
फोटो: @Arunima24
user

नवजीवन डेस्क

हरियाणा के सूरजकुंड में 2 दिवसीय चिंतन शिविर के दौरान एक अजीब वाकया हुआ। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को भाषण खत्म करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने 4 बार टोका।

दरअसल, फरीदाबाद में बीजेपी की जन उत्थान रैली को संबोधित करने के बाद अमित शाह ने सूरजकुंड में बीजेपी के दो दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत की। इस दौरान अमित शाह ने करीब 25 मिनट का भाषण दिया, लेकिन जब हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोलना शुरु किया तो अमित शाह ने उन्हें लंबा भाषण देने पर कई बार टोका।

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अपना भाषण शुरू किया जो करीब साढ़े आठ मिनट तक चला। इस बीच अमित शाह ने उन्हें अपने भाषण को वहीं समेटने को कहा। खास बात ये है कि ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि करीब चार बार अमित शाह ने विज को भाषण के बीच टोका।

पहले तो अमित शाह ने एक नोट के जरिए विज को अपना भाषण खत्म करने को कहा, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद अमित शाह ने अपना माइक ऑन कर उस पर उंगिलियों से आवाज की, तब भी अनिल विज ने भाषण खत्म नहीं किया। जिसके बाद अमित शाह को बोलना पड़ा और उन्होंने कहा कि अनिल जी आपको महज पांच मिनट दिया गया था। लेकिन आप अभी तक साढ़े आठ मिनट से ज्यादा बोल चुके हैं। अब आप जल्दी से अपना भाषण खत्म करें।


हालांकि अमित शाह के बोलने के बाद भी अनिल विज ने ये कहकर वक्त ले लिया कि उनके भाषण का एक अहम प्वाइंट बाकी है। 112 पर हम बता रहे हैं और किस तरीके से काम कर रहा हैं। इसके बाद अमित शाह नाराज हुए और उन्होंने एक बार फिर कहा कि अनिल जी मुझे माफ कीजिए, लेकिन ये नहीं चलेगा। यहां समय पर चलना पड़ेगा।  इसके बाद अनिल विज ने अपना भाषण समाप्त कर दिया।

इसके बाद बोलने आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर। यूं तो बोलने का समय 5 मिनट निर्धारित किया गया था, लेकिन अमित शाह की नाराजगी को देखते हुए 3 मिनट में अपने भाषण को खत्म करके चलते बने।

गौरतलब है कि हरियाणा के सूरजकुंड में बीजेपी के दो दिवसीय चिंतन शिविर की शुरुआत हुई। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह यहां पहुंचे, उनके अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी चिंतन शिविर में मौजूद थे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia